नवलगढभाजपा कार्यकर्ताओं ने कल डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर से शुरू किए गए तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विधानसभा के बूथ संख्या 71 में पौधे लगाए । सँकल्प सिद्धि अभियान संयोजक व बूथ संयोजक धर्मेन्द्र गढ़वाल ने बताया इसके अंतर्गत आज काली जी मन्दिर में पौधे लगाए और सभी कार्यकर्ताओं ने भारत को इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत बनाने का सँकल्प भी लिया जिसके अंतर्गत लोकल को अधिक से अधिक वोकल बनाने व देश मे निर्मित वस्तुओं के उपयोग का सँकल्प लिया । इस अवसर पर मुकेश कुमावत,आशीष दायमा, मनीष गढ़वाल, बूथ अध्यक्ष विशाल पंडित, डॉक्टर विकास सैनी, कृष्णकान्त डिडवानिया, अनुज शर्मा, हेमन्त चेजारा, अल्पसंख्यक मो नदीम भाटी, अनुज शर्मा मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ