नवलगढभाजपा कार्यकर्ताओं ने आज नवगलढ़ शहर में वार्डो में नए परिशमन के बाद अनुचित रूप से जोड़े गए नामो को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज ज्ञापन के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी से अपील की गई है कि सभी वार्डो में परिशमन के अनुसार वोट नही जोड़े गए है इनकी पुनः उचित रूप से जाँच करवाई जाए ज्ञापन में वार्डो के उदाहरण भी उन्हें बताए गए और उचित कार्यवाही की मांग की गई । ज्ञापन देने वालो में भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा, किसान मो प्रदेश का का सदस्य फूलचन्द सैनी, किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूडिवाल, पार्षद हितेश थोरी, आईटी संयोजक दिनेश कुमावत, पूर्व उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी, बूथ संयोजक धर्मेन्द्र गढ़वाल, बूथ संयोजक शायर असवाल, महेन्द्र भुदेका, विमल कुमावत, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रूपकिशोर जांगीड़, विक्रम सिंह रामदेवरा, सम्पर्क प्रभारी श्याम सिंह तंवर, मयंक कुमार, अनुज , नरोत्तम शर्मा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ