नवलगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम का ज्ञापन नायाब तहसीलदार प्रवीण कुमार नवलगढ़ को सौंपा जिसके अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आम आदमी की बदहाली को देखते हुए राजस्थान के नागरिकों के तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की मांग रखी गई इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी ने कहा एक तरफ जहां कोरोना से आम आदमी त्रस्त है वही बिजली कम्पनियां आम आदमी को परेशान कर रही है जिससे आज जनता त्रस्त है । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया एक तरफ केंद्र सरकार ने वैश्विक माहमारी को देखते हुए विद्युत कंपनियों को 90000 करोड रुपए का राहत पैकेज देने का निर्णय किया है दूसरी तरफ ये बिजली कम्पनियां राजस्थान में आम आदमी पर भार डाल रही है । एक साथ तीन महीनों का बिल आम आदमी को भेजा जा रहा है उसके साथ ही मार्च 2020 से अप्रैल 2020 के बीच 40 से लेकर 95 पैसे तक के प्रति यूनिट की वृद्धि बिजली कंपनियों द्वारा बढ़ाया गया जिससे अतिरिक्त भार आ गया । हर माह बिजली के बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर आम जनता पर सीधा प्रहार किया जा रहा है यदि कोई व्यक्ति बिल नहीं जमा करा पा रहा तो वर्तमान बिल के साथ दो महीने का स्थाई शुल्क दो बार गणना करके आम जनता पर दुगनी राशि लगाई जा रही है बिजली कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से बिजली की अवैध रूप चोरी करवा कर कंपनियों का घाटा बढ़ाया जा रहा है और इस घाटे की भरपाई के लिए आम जनता पर भार डाला जा रहा है एक तरफ सरकार ने तीन माह के बिजली के बिलों का स्थगन आदेश जनहित में निकाला था इसके विपरीत बिजली कंपनियां उच्चतम दर से बिल बनाकर वसूली कर रही है हम सभी कार्यकर्ता बंधु इस वैश्विक माहमारी कोरोना आपदा के कारण आम जनता की भलाई हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से अपील करते हैं कि तीन माह अप्रैल मई और जून के बिलों की राशि माफ की जाए और साथ ही बिजली कंपनियों को निर्देशित किया जाए की भारी-भरकम बिल बना कर जनता पर अनावश्यक भुगतान का दबाव ना बनाएं । ज्ञापन देने वालो में किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूडिवाल, पार्षद हितेश थोरी, आईटी संयोजक दिनेश कुमावत, पूर्व उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी, बूथ संयोजक धर्मेन्द्र गढ़वाल, बूथ संयोजक शायर असवाल, महेन्द्र भुदेका, विमल कुमावत, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रूपकिशोर जांगीड़, विक्रम सिंह रामदेवरा, सम्पर्क प्रभारी श्याम सिंह तंवर, मयंक कुमार, अनुज , नरोत्तम शर्मा उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ