सावरिया दुग्ध डेयरी का उद्धघाटन गांव बड़वासी के रामलीला मैदान के पास आज सुबह 8:15 पर सावरिया दुग्ध डेयरी का उद्धघाटन किया गया । जिस में दुग्ध प्रोडक्ट के अलावा आइसक्रीम ,पेय पदार्थ, जूस ,कोल्ड्रिंग इत्यादि प्रोडक्ट गांव के लिए अवलेबल रहेंगे।
नथमल कुमावत,गिरिश मिश्रा, राजेन्द्र पारीक,गणपत कुमावत,किसन सिंह राव, विनोद शर्मा ने फीता काट कर डेयरी का शुभारंभ किया । इस मौके पर हमिद कुरेसी,शंकरमिश्रा,सुशील शर्मा,सुरेश पारीक, विनोद पारीक, अंकित शर्मा,जीतू कुमावत,बहादूर सीगड़ ,संजय,लोकेश,पंकज,महेश, बाबुल,विकाश,मूलचंद संपत, राजू सहित सेकड़ो ग्रमीण मौजूद थे। जयप्रकास कुमावत ,सज्जन इन्दोरिया ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ