Breaking News

6/recent/ticker-posts

बेटियों के जन्मदिन पर लगाए पौधे व उनकी देखरेख करने का लिया संकल्प

रतननगर- निर्मल सैन ने अपनी पुत्री जिज्ञासा सैन के चैथे जन्मदिवस पर तथा अपनी 2 पुत्रियां हार्दिक व युक्ति की आयु 4 वर्ष पूर्ण होने पर कस्बे के मुख्य बाजार में रोड. के बीच में बने डिवाईडर में पौधरोपण किया। बारशि के मौसम को देखते हुए व पर्यावरण को हरा भरा बनानें के लिए उपस्थितजनों ने विशेष दिवसों पर पौधरोपण करके उसकी देखरेख करने का संकल्प लिया।इस मौके पर मुकेश सिंह, सुभाष मायल, अमित ढंढ़, कपिल दुलड़, सुनील सैन, लोकेश जांगिड., पंकज शर्मा, राजा इंदोरिया, सोनू वाल्मिकि, शकूर, विनोद, जेपी शर्मा तथा नारायण इंफोटेक के निदेशक शंकर कटारिया आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ