आज की ताजा घटना । एक ऐसा परिवार जिसके पास घर के रूप में 2 कमरे जिसमे एक पंखा और 2 बल्ब जलते है । और बीपीएल परिवार है । और बिजली का बिल आया 19000/- रुपए । जब बिजली घर गए और जांच करवाई तो हकीकत में बिल बना 800 रुपए का । जब इस तरह की गलती बोर्ड करता है तो इसपर कोई कार्यवाही नहीं होती और न ही खबर छपती । अगर ये जांच हम नहीं करने जाते तो ये पैसे वो परिवार भर नहीं पाता और उसका कनेक्शन काट दिया जाता ।। ऐसी हजारों घटनाएं होती है हर रोज पर बोलता कोई नहीं है । नही बिजली विभाग ध्यान दे रहा हैं और नहीं सरकार #bijlibord

0 टिप्पणियाँ