सभी राजनीतिक पार्टियों को अपनी कुर्सी से मतलब है यूपी में चुनाव है सभी पार्टियां अपनी पुरजोर कोशिश में लगी है कि किसकी सरकार बने राजस्थान में अभी चुनाव नहीं है पर 2024 के चुनाव की तैयारी अभी से सुचारू रूप से चालू है उसी मुद्दे के साथ हिन्दू मुस्लिम ।ओर नए मुद्दे के साथ ओर वो है corona जैसी वैश्विक महामारी में भी इन पार्टियों को राजनीति ही सूझ रही है कितने लोग भूख से मरे कितने लोग बेरोजगार हो गए कितने लोग अपने घर वापसी को लेकर चिंतित है पर इन मुद्दों पर किसी भी पार्टी का ध्यान नहीं जाएगा ध्यान है तो सिर्फ अपनी सरकार बनाने का यदि सरकार बनाने ओर गिराने का घिनौना काम नहीं होता और समय रहते ध्यान दिया होता तो आज ये महामारी नहीं फैलती ।अभी भी समय है जात पात और तमाम राजनीतिक पूर्वाग्रह को भुलाकर इस वैश्विक महामारी में एक जुटता दिखाए और कॉरोना को हराए यदि ये महामारी फेल गई तो सारी राजनीति धरि को धरि रह जाएगी जिंदा ही नहीं बचोगे तो राजनीति कंहा से करोगे राजनीतिक पार्टिया राजनीतिक दवेस्ता भुलाकर राष्ट्र हित में काम करे तो राष्ट्र आगे बढ़ेगा वरना हिन्दू मुस्लिम में उलझकर ही रह जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ