नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 30 नवलगढ़ झुंझुनू राजस्थान निवासी शंकर लाल सैनी को कस्बे में आर्टिस्ट शंकर सैनी के नाम से मशहूर अब तक कई हवेलियो, पोदार कॉलेज का मॉडल, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, राजस्थान के सीएम अशोक का गहलोत, राजस्थान उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, विधायक दीया कुमार, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा, देवस्थान मंत्री राजकुमार रीणवा, पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, जिला कलेक्टर एस एस सोहता, उपखण्ड अधिकारी सुनिता चैधरी, एसडीएम भागीरथ सिंह साख, अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा सांसद यूपी अनुष्का शर्मा, अभिनेता रणवीर कपूर,कई डायरेक्टर नामचीन लोगो की हस्त निर्मित तस्वीर भेंट कर चुके है।आर्टिस्ट डॉ शंकर लाल सैनी का जीवन परिचय:डॉ शंकर लाल सैनी का जन्म वार्ड 30 जगुका वाली ढाणी में 8 अप्रेल 1994 को माता नैना देवी की कोख से पिता नवंरगलाल सैनी के घर में हुआ । शंकर लाल सैनी का जन्म नवलगढ़ में हुआ पिता शंकर लाल सैनी की प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा नवलगढ के विधालयो से अर्जित की। सैनी ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये पोदार कॉलेज में प्रवेष लिया और राजस्थान विश्वविद्यालय व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त किया। आपने राजस्थान विश्वविद्यालय से इतिहास विषय से स्नातक किया वही आप शेखावाटी विश्वविद्यालय से इतिहास विषय से स्नाकोतर की शिक्षा प्राप्त कर रह हैं। आपने पोदार कॉलेज में अध्ययन के दौरान कई सामाजिक गतिविधियो में भी गतिशील रहे। आपने पोदार कॉलेज में अघ्ययन के दौरान पोदार कॉलेज एक भव्य पोदार कॉलेज का मॉडल भी बनाया जो कि वर्तमान प्रदर्शनी के पोदार कॉलेज के इतिहास विभाग में रख रखा हैं वही आपकी ओर से मोहनजोदडो का खुदाई स्थल का अति सुन्दर मॉडल बनाया जो कि वो भी इतिहास विभाग में प्रदर्शनी के लिये रखा हुआ है।विशिष्ट उपलब्धियों के लिये कई बार हो चुके हैं सम्मानित:डॉ शंकर लाल सैनी अपने विशिष्ट कार्यो के लिये कई बार सम्मानित हो चुके है। सैनी ने शेखावाटी विरासत संरक्षण संघ का गठन करके शेखावाटी की लुप्त होती विरासतो का संरक्षण व पुरानी हस्तलिखित भारतीय पाण्डुलिपी के संरक्षण के लिये झुन्झुनू जिले के नवलगढ तहसील में कार्य लिया जिसके लिये आपको 15 अगस्त 2014 को सुर्यमण्डल में आयोजित समारोह के दौरान नवलगढ एसडीएम के द्वारा उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया। विरासत संरक्षण संघ ने 2014 से 2015 में जिले के कई हैरिटेज गाँव नवलगढ, डुण्डलोद, झाझड आदि क्षेत्रो में पुरानी हवेलियो को बचाने के लिये जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसेक लिये आपको झुन्झुनू जिला कलेक्टर के द्वार जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान 15 अगस्त 2015 को सम्मानित किया गया। पोदार ट्रस्ट द्वारा हैरिटेज संरक्षण आर्ट गैलेरी एव वर्कसोप का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की सैकडो स्कूलो के विधार्थियो ने भाग लिया। इस पुनित कार्य के लिये पोदार ट्रस्ट की ओर से 31 अगस्त 2015 को आपको प्रतिक चिन्ह व पत्र देकर आपका सम्मान किया गया। 15 सितम्बर 2017 को वन्य जीव संरक्षण के लिये जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पर्यायवरण व खनिज मंत्री द्वारा बायोडयबर्सिटी कन्जर्वेसन एण्ड मैनेजमेन्ट राजस्थान द्वारा नवलगढ तहसील में सम्मातिन किया गया। सैनी की ओर से बर्ड फलो इंडिया नामक कमेटी को चालू किया गया। जो कि राजस्थान के डूंगरपूर क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण के कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजित किया। जिसके लिये आपको डूंगरपूर जिला कलेक्टर ने 13 जनवरी 2017 को सम्मानित किया गया। आपकी ओर से सामाजिक कार्य हैरिटेज संरक्षण वन्य जीव संरक्षण आदि को बचाने के लिये सोशल डेवलपमेन्ट एण्ड हैरिटेज एण्ड वाइल्डलाईफ कंजर्वेशन फाउंडेशन(इंडिया स्वच्छ ) नवलगढ राजस्थान का गठन किया गया जिसके फाउण्डर डायरेक्टर आर्टिस्ट शंकर लाल सैनी ने है। आप इस संस्था के माध्यम से बालिका शिक्षा व शेखावाटी में हवेलियो व भारत की व प्राचीन संस्कृति को बचाने राष्ट्रीय सेवाओं के कार्य के लिए हमेशा अग्रसर है। आपको 8अप्रैल 2019 यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ एशिया द्वारा डी. लिट् की उपाधि से नवाजा जाएगा। डॉ शंकर सैनी को यह मानद डॉक्टरेट की उपाधि उनके द्वारा मानवता व साक्षरता की दिशा किये गए अप्रतिम योगदान के लिए दी गई।
0 टिप्पणियाँ