जिला कलक्टर ने नवलगढ़ क्षेत्र का किया दौरा
स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अस्पताल की देखी व्यवस्था
संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
झुंझुनू कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरूवार को जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जोहड़ की ढाणी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां पर 6 में से 4 बच्चे उपस्थित पाए गए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्री-पाईमरी शिक्षा के संबंध में शैक्षिक स्तर की जांच की। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच की तथा संबंधित विभाग के उप निदेशक को समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जोहड की ढाणी में संचालित महात्मा गांधी राउप्रावि में मिड डे मिल के तहत पकाए गए दाल-चावल को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने कक्षा 5 से 7 के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की भी जाचं की, जो सामान्य पाई गई। उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी एवं गणित विषय में विशेष रूप से अध्ययन करवाने के निर्देश दिए।
नवलगढ़ निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर रजिस्ट्रेशन काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण वहां पर वेटिंग टाईम अधिक लगने से मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर्स एवं कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ही मरीजों से पूछकर पर्ची पर चिकित्सक का नाम अंकित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रत्येक चिकित्सक द्वारा कितने मरीजों को प्रतिदिन देखा जाता है, उसका डेटा तैयार हो सके। इसी प्रकार दवा वितरण केन्द्रों पर भीड़ को देखकर जिला कलक्टर ने व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रभारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में गायनिक चिकित्सकों को सोनाग्राफी के संबंध में प्रशिक्षण दिलवाए। उन्होंने लैब में सैम्पल के लिए पर्ची कटवाने तथा सैम्पल देने वालों की लम्बी लाईन को देखकर प्रभारी को कर्मचारियों के कार्य की गति बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लैब के पास बने टीकाकरण कक्ष को अन्यत्र स्थानातंरित करने के निर्देश दिए, ताकि एक ही स्थान पर अधिक भीडm एकत्रित नहीं हो सकें। जिला कलक्टर ने आईपीडी काउंटर पृथक से बनाए जाने की सराहना की। उन्होंने अस्पताल में एक अतिरिक्त एक्स रे मशीन ओर क्रय करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निजी लैब की जांच करें कि वे नियमानुसार संचालित हो रही है तथा कोई चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध जांच को बाहर किसी निजी लैब से तो नहीं करवा रहा है। उन्होंने कहा कि लैब में जांच करवाने आने वाले मरीजों को उनके मोबाईल पर ही जांच रिपोर्ट भिजवाने की व्यवस्था प्रारम्भ करवाने की बात कही। उन्होंने अस्पताल की पार्किग क्षेत्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, चिकित्सालय में लिफ्ट लगवाने तथा लेबर रूम में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी जयसिंह भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ