बाल विवाह रोको बचपन बचाओ - कल्पित सीवरण
"बाल विवाह रोकथाम हेतु किया पोस्टर का विमोचन"
उदयपुरवाटी:- राजस्थान महिला कल्याण मण्डल शाखा- निमकाथाना (झुंझुनू)व कैलाश सत्यार्थी चिर्ल्डन फाउण्डेशन के एक्सेस टु जस्टिस फोर चिल्र्डन परियोजना के तहत उदयपुरवाटी ब्लाक के कम्नुयटि सोशल वर्कर नरेश सैनी व राधेश्याम सेनी द्धारा आज उपखंड कार्यालय उदयपुरवाटी में उपखण्ड अधिकारी श्री कल्पित सीवरण को संस्था द्धारा ब्लाक में बाल विवाह,बालश्रम,पोक्सो केस संबंधित किये जा रहे कार्य व जागरुकता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुये उखण्ड अधिकारी द्धाराबाल विवाह रोकथाम हेतु पौस्टर विमोचन करते हुये उखण्ड अधिकारी ने संस्था के कार्यो कि प्रशंसा करते हुये कहा की संस्था द्धारा क्षेत्र में चिहिन्त किये जाने वाले बाल विवाह पर प्रशासन द्धारा तवरित रुप से कार्यवाही करते हुये ब्लाक को पुर्ण रुप से बाल विवाह मुक्त किया जायेगा।साथ ही संस्था प्रतिनिधियों को विकसीत भारत संकल्प यात्रा शिविरो में उपस्थित रहकर आमजन को बाल विवाह के विरुध जागरुक करने कि बात कही गई। इस मोके उखण्ड अधिकारी रीडर मनीष सोनी, संस्था कार्यक्रता करिश्मा सहीत उपखण्ड कार्यालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ