गुदड़ी के लालों ने एक बार फिर किया कमाल
दलित क्षेत्र में है खुशी और उल्लास का माहौल।
नवलगढ़ 6 जून शिक्षा एवं सेवा को समर्पित संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ का 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम 100% रहने के बाद अब 12 वी आर्ट्स का भी 100% परीक्षा परिणाम रहने पर छात्रों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि कुल विद्यार्थी: 30 में से सभी विद्यार्थियों के प्रथम श्रेणी, 100% परीक्षा परिणाम,
हर दूसरा विद्यार्थी 80% से अधिक रहा
इस अवसर पर विद्यार्थियों का गायत्री परिवार की ओर से सम्मान समारोह किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि गायत्री के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि
अंजू सांखला 87.60%, नेहा चावला 86.40%, पारस ढाका 86.20%, प्रियंका नागोरा 85%, चंदा सबलानिया 83.60%, पूनम पंवार 83.20%, सुमित दायमा 81.40%, विनय चावला 81%, विनीता नायक 80.60%, सुरेंद्र गुर्जर 80.60%, विजय नायक 80.40%, प्रशांत चौहान 80.20%
छात्रों में खुशी की लहर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामना। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संतोष दायमा, व्याख्याता कैलाश सैनी, परीक्षा प्रभारी पंकज सैनी, संगीता पायल,वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने विद्यार्थियों को माला तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

0 टिप्पणियाँ