Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के नवलगढ़ पंचायत समिति world health day

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले के नवलगढ़ पंचायत समिति के सभागार में पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक और चिकित्सकों के साथ तंबाखू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत 100 दिवसीय कार्य योजना को सुचारू रूप से लागू करने और नवलगढ़ को आगामी 15 मई तक राजस्थान की प्रथम तंबाखू मुक्त पंचायत समिति बनाने का संकल्प लिया नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रधान संघ राजस्थान दिनेश सुंडा ने सभी को एक साथ मिलकर आगामी कार्ययोजना एवं लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर काम करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर इस सामाजिक कुरीति का निराकरण करने का प्रभावी प्रयास करते हुए सभी के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना है। कार्यशाला में तंबाखू उन्मूलन कार्यक्रम के वक्ता विशेषज्ञ और RIHS प्रतिनिधि विजय हिन्द जालिमपुरा ने सभी को कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4, 5, 6 a और b एवं 7 के सभी सार्वजनिक स्थानों और पंचायत समिति के क्षेत्र मे प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जालिमपुरा ने बताया की आगामी 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस तक के इस विशेष अभियान में हमको अपना पूर्ण योगदान देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोपीचंद जाखड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति नवलगढ़ जरनैल सिंह ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्योपाल सिंह नेहा चौधरी  ने अपनी टीम के साथ आगामी रणनीति योजनाबद्ध तरीके से साझा करते हुए सभी विभागीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ