एसोसियेषन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेश नल
181 वां निःषुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 502 लाभान्वित व 107 का मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिये चयन
अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से निःषुल्क नेत्र चिकित्सा 181 वां शिविर 12 अप्रेल को छावसरिया धर्मषाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 502 रोगी लाभान्वित, 107 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया। चयनित रोगियों का मोतियाबिन्द के आपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डाॅ. अविनाश व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे है।
षिविर का उदघाटन जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, बाय सरपंच श्रीमती तारा पूनिया ने किया गया। अध्यक्षता मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल ने की। शिविर संयोजक डाॅ जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये उनकी व्यवस्था के लिये क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, दोस्ती क्लब के अध्यक्ष जे.पी सैनी प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल हरी प्रसाद सैनी, मल्टीपल पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, पूर्व प्रांतपाल पीरामल दायमा, मेजर डी.पी शर्मा, जनार्दन घोड़ेला,
अर्जुनलाल सैनी, आनंद कारी, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखर चंद जैन, सरोज जांगिड, फूलचंद सैनी, मोहम्मद बिलाल सैयदन, वासुदेव डीडवानिया, जनार्दन मिंतर, सीताराम शर्मा, नरेन्द्र कडवाल स्थानीय पत्रकार व पिलानी के मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। शिविर में जांगिड़ अस्पताल के कर्मचारी सहयोग कर रहे थे।
शिविर की सेवा को देखकर अनिल कुमार दूत सुल्तानपुरा तथा ओमप्रकाश ढाका, ढाका का बास ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। षिविर में रोगियों को खाना, चष्मा व दवाइयां निःषुल्क दिये जा रहे है। षिविर में 92 रोगियों को जो पिछले माह आपरेशन हुये थे उनको सफेद चष्में दिये गये।
0 टिप्पणियाँ