फोटोग्राफर सुनील सैनी के साथ मारपीट को लेकर नवलगढ़ फोटोग्राफर संघ ने SDM को सोपा ज्ञापन
नवलगढ़ खिरोड़ के नजदीक कैमरी की ढाणी में ससुराल धर्मशाला बेरी जा रहे फोटोग्राफर सुनील सैनी के अपहरण का प्रयास करने मारपीट का मामला सामने आया था इस बारे में पीड़ित सुनील सैनी निवासी मानकराम वाली ढाणी ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार सुनील सैनी मंगलवार की रात बाइक से ससुराल जा रहा था रात 10:30 बजे के करीब कैमरी की ढाणी, खिरोड़ में पीछे से एक कैम्पर गाड़ी आई बाइक के आगे लगा दी| कैम्पर में तीन लोग सवार थे इनमें से दो लड़के कैम्पर से नीचे उतरे , इन दोनों लड़कों के हाथ में लोहे की राड थी उन्होंने मेरे पास आकर नाम पूछा तो मैंने नाम बता दिया
उन्होंने कहा कि इसको गाड़ी में डालो जब मुझे गाड़ी में डालने लगे तो मैंने भागने की कोशिश की तो उन्होंने रोड से मेरे पैरों पर मारा वह मैंने एक मकान में जाकर शरण ली तो उन्होंने पीछे से मेरी गाड़ी को तोड़ फोड़ दिया, पुलिस द्वारा संतोष जनक करवाही नही होते देख आज नवलगढ़ फोटोग्राफर संघ ने उचित कारवाही को लेकर SDM के नाम ज्ञापन सौंपा
फोटोग्राफर संघ का कहना हैं कि सुनील के साथ जो वारदात हुई कल किसी भी फोटोग्राफर के साथ हो सकती हैं, फोटोग्राफर तो शादी विवाह में जाने के लिए रात्रि में देर रात तक आना जाना रहता हैं ,ज्ञापन के माध्यम से फोटोग्राफर संघ का कहना हैं कि प्रशासन सभी फोटोग्राफर की सुरक्षा सुनिश्चित करें,
0 टिप्पणियाँ