Breaking News

6/recent/ticker-posts

खिरोड़ में करंट का झटका लगने से महिला गिरी छत से khirod karant lagane se hadsa

खिरोड़ में करंट का झटका लगने से 55 वर्षीय महिला गिरी छत से
नवलगढ़ 24 अप्रैल खिरोड़ कस्बे की बड़ी मस्जिद के पास में रविवार दोपहर को महावीर प्रसाद कुमावत पत्नी विनोद देवी 55 वर्ष को करंट लगने से घायल होकर छत से नीचे आकर गिर गई। बताया जा रहा है कि घर के निर्माण कार्य चल रहा था वहां मजदूरों की हेल्प करने के लिए महिला छत पर चढ़ी थी। पास से गुजर रहे बिजली के तारो के टच होने से महिला में करंट का झटका लग गया जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। 
योगेंद्र सिंह मेड़तिया की तत्परता से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, बिजली विभाग की लापरवाही इसमें साफ-साफ देखी गई । इसमें पास में गुजर रही बिजली की लाइन के तार नंगे होने के कारण से हादसा हुआ। जबकि कोई भी तार खुला नहीं होना चाहिए । आए दिन हो रही इस प्रकार की घटना के बाद में भी ऊर्जा विभाग ध्यान नहीं दे रही है। ग्रामीणों का आरोप है की इस प्रकार से खुले तार कभी ना कभी आदसे का कारण बन जाता है। वहां से महिला को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय स्वास्थ्य केंद्र खिरोड़ लाया गया । यहां से उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया था। सीकर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। छत से गिरने पर जगह-जगह महिला को चोट का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ