अलायंस क्लबों द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजलि
नवलगढ़ आज शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे स्थानीय भगतसिंह पार्क स्थल पर नवलगढ अलायंस क्लब के सदस्यों द्वारा शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के देषप्रेम व राष्ट्रीयता की भावना को नमन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, प्रांतपाल पीरामल दायमा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, पूर्व प्रांतपाल श्रीगंगाधर सिंह सुण्डा, सी.एल सैनी, मेजर डीपी शर्मा, मल्टीपल पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, सह प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, जगदीश प्रसाद जांगिड, प्रांतीय सचिव के.के डीडवानिया, क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, इंजीनियर योगेश जांगिड, जे.पी सैनी, विजय सोती, फूलचंद सैनी आदि सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ