Breaking News

6/recent/ticker-posts

भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई shahid divas

अलायंस क्लबों द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजलि

नवलगढ़ आज शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे स्थानीय भगतसिंह पार्क स्थल पर नवलगढ अलायंस क्लब के सदस्यों द्वारा शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के देषप्रेम व राष्ट्रीयता की भावना को नमन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, प्रांतपाल पीरामल दायमा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल सैनी, पूर्व प्रांतपाल श्रीगंगाधर सिंह सुण्डा, सी.एल सैनी, मेजर डीपी शर्मा, मल्टीपल पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया, सह प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, जगदीश प्रसाद जांगिड, प्रांतीय सचिव के.के डीडवानिया, क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, इंजीनियर योगेश जांगिड, जे.पी सैनी, विजय सोती, फूलचंद सैनी आदि सदस्य उपस्थित थे। 
ज्ञात रहे पार्क स्थित मूर्ति बनाने में आर्थिक सहयोग श्रीगंगाधर सिंह सुण्डा व परिवारजनो रहा। कार्यक्रम के पश्चात शहीदों की याद मे नारे लगाये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ