Breaking News

6/recent/ticker-posts

गायत्री विद्यापीठ के छात्र ने लहराया नीट में परचम। gayatri vidhapith nawalgarh

गायत्री विद्यापीठ के छात्र ने लहराया नीट में परचम।

गायत्री विद्यापीठ के छात्रों के बढ़ते कदम।

24 मार्च नवलगढ़ स्थानीय मौहल्ला खटीकान स्थित शिक्षा एवं सेवा को समर्पित, संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में आज शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थी भारत बागड़ी पुत्र श्री सांवरमल बागड़ी का नीट एमबीबीएस में चयन होने पर सम्मान और अभिनंदन  किया गया ।
 कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि व्याख्याता रणवीर सिंह तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिक्षाविद कृष्ण कुमार दायमा ने की ।
नीट एमबीबीएस में चयनित हुए छात्र भारत बागड़ी का माला ,साफा, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के छात्र भारत बागड़ी ने कहा कि मेरी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा गायत्री विद्यापीठ में हुई, यहां के संस्कार और यहां का मोटिवेशन मेरी जिंदगी में बदलाव लाया , गायत्री गुरुकुल में संस्कारों की शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा  के लिए भी तैयार कर रहा है जो सराहनीय कार्य है।
अनुसूचित जाति के सामान्य परिवार में  जन्म लेकर मैंने यह मुकाम हासिल किया है इसका श्रेय मेरे माता-पिता सहित गायत्री विद्यापीठ के समस्त टीचर्स  एवं प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा को देता हूं ।
मेहनत और पुरुषार्थ से आदमी आगे बढ़ सकता है । भारत बागड़ी ने विद्यार्थियों के नीट में सफलता के टिप्स बताए।
इस अवसर पर व्याख्याता मनीष मील, रतन लाल सैनी, विजय कुमार दायमा, सुनील कुमार सैनी, पंकज कुमार सैनी, संगीता पायल ,शीलू चौधरी सपना सैनी, भावना सैनी, ज्योति दायमा आदि ने आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता विजय कुमार दायमा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ