अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘‘शेखावाटी की नारी शक्ति का सम्मान ’’ सम्पन्न
नवलगढ़ के अलायंस क्लबों व सुबोध षिक्षण संस्थान नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विषाल व भव्य ‘‘नारी सम्मान समारोह’’ का आयोजन सुबोध पब्लिक स्कूल प्रांगण में ंकिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झुंझुनू जिले की जिला प्रमुख श्रीमती हर्षिनी कुल्हरि थी तथा अध्यक्षता मातृषक्ति डाॅ दयाषंकर की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेष वंदना व सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शेखावाटी की सषक्त महिलाओं का आकर्षक अलायंस प्रतीक चिंह व गोल्ड मेडल (सुबोध स्कूल द्वारा प्रदत) तथा मालाओं से सम्मान किया गया।
सर्व प्रथम मातृषक्ति सरोज जांगिड, झुंझुनू जिले की जिला प्रमुख श्रीमती हर्षिनी कुल्हरि, झुंझुनू जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तारा पूनिया बाय, षिक्षाविद व समाजसेवी डाॅ सम्पति मिश्रा सीकर, नवलगढ़ की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विषेषज्ञ डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ अंजू शर्मा विनायक होस्पीटल डाॅ आभा गुप्ता आभा होस्पीटल, दीनदयाल यूनिवर्सिटी टाॅपर (पोदार काॅलेज) की इस सत्र की छात्रायें मोनिका जांगिड केमिस्ट्री विषय, पूनम शर्मा को फिजिक्स विषय मे टाॅपर रहने पर सम्मानित किया गया।
अतिथियों द्वारा नवलगढ़ क्षेत्र की सभी महिला सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्य, नवलगढ़ नगरपालिका पार्षद, श्रीमती रोषन दुलड़ मण्डावा कांगे्रस महिला अध्यक्ष, श्रीमती सुभिता ख्यालिया झुंझुनू जिला कांग्रेस सचिव, श्रीमती रेखा षिवकुमार जेवरिया सरपंच रवां खेतड़ी को पर्यावरण व सामाजिक समरसता के लिये भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती हर्षिनी कुल्हरि ने अपने उदबोधन में महिला सषक्तिकरण के लिये षिक्षा, मेहनत इमानदारी, पद के प्रति कर्तव्यनिष्ठा करने से ही होगा। आपने कहा चमड़े का कारोबार करने वाले बाटा व लोहार का काम करने वाले टाटा को उनके द्वारा किये गये अथक परिश्रम के लिये पूरी दुनिया याद करती है। हमारे देष में महिलाओ ने भी अपना देष के विकास में बहुत योगदान दिया है। आपने स्व. इन्दिरा गांधी को देषभक्ति व सषक्तिकरण एक उदाहरण बताया। आपने विद्यार्थियों को कहा कि आप अपने दादा दादी, नाना नानी व बुजुर्गो के पास बैठे तो आप बहुत कुछ सीख सकते है। सरकारी कर्मचारी कभी रिटायर नहीं होता। जीवन भर मेहनत व तपस्या करनी पड़ती है तभी सफलता मिलती है। आपने अलायंस क्लब व सुबोध स्कूल को साधुवाद दिया कि महिलाओं वे इतना सुंदर व भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। डाॅ मीनाक्षी जांगिड ने सम्मानित होने वाली महिला शक्ति की ओर से आयोजको को धन्यवाद दिया।
आपने बताया कि महिलाओं केदृढ़ संकल्प द्वारा ही कन्याभ्रूण हत्या रूकी है और झुंझुनू जिले में बेटियों की संख्या बेटों के बरावर हो गई है। आपने कहा महिलायें तभी सषक्त जब वे बेटी के जन्म पर खुष होगी। उनको पढ़ाई लिखाई करवाकर सषक्त बनायेगी। कुछ कारणों से मां बहिन बेटी व महिलाओ का पुरूषों द्वारा शोषण, अत्याचार दुराचार किया जाता है जो सभ्य समाज के लिये अषोभनीय है। श्रीमती तारा पूनिया ने कहा कि वे सुबोध स्कूल से भी जुड़ी है तथा अलायंस क्लब हमेषा महिलाओ के सम्मान में आगे रहा है। पंचायत समिति सदस्य मोना ने लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में फैलीे हुई भ्रांतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, डाॅ अनिल कुमार शर्मा, मोहनलाल चूड़ीवाल, प्रांतपाल पीरामल दायमा, अब्दुल जब्बार खोखर, अयूब तंवर, मेजर डीपी शर्मा, डाॅ जगदीश कडवासरा, सुरेन्द्र ख्यालिया, जगदीश जांगिड, के. के डीडवानिया, हरिराम सैनी , मुरारीलाल शर्मा, सुभित पाडिया, इंजीनियर भंवर लाल जांगिड व क्लब के काफी सदस्य तथा सुबोध स्कूल के श्री भागीरथमल, श्रीमती विमला, सुषील मील व सुमन, सुमित व सुमन तथा स्कूल के अध्यापक छात्र छात्रायें बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे। डाॅ राजकुमार शर्मा की माताश्री तबियत अच्छी नही होने की वजह से नहीं पहुंच पाई उनका सम्मान उनके पति श्री रामनिवासजी शास्त्री को दिया तथा श्रीमती उर्मिला का सम्मान कैलाश चोटिया को दिया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल का वार्षिक उत्सव भी हर्षोल्लास से मनाया गया। कुछ अतिथि विधानसभा सत्र के कारण व श्रीमती वसुंधरा राजे का जन्मदिन मनाने मे व्यस्त रहे।
कार्यक्रम का संचालन संगीता शर्मा व सरीता सोनी ने किया। कार्यक्रम मंे शहर के पार्षद व गांवो के सरपंच पंचायत समिति सदस्यों तथा गणमान्य व षिक्षाविद लोगो ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ