अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर lala's Foundation ने किया महिला ब्रिगेड का गठन
नवलगढ़ कस्बे की महिलाये, मातृ शक्ति, ओर बालिकायें सामाजिक जनकल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिये आगे बढ़कर चढ़कर हिस्सा ले रही है।
इसी कड़ी में आज नवलगढ़ कस्बे की लाला वाली ढाणी में प्रकृति की सुरक्षा ओर बढ़ावा हेतु फाऊंडेशन के माध्यम से साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए महिला बिर्गेड का हिस्सा बनी। महिला शक्ति की इच्छा और उद्देश्य का सम्मान करते हुए Lala's Foundation कि कोर कमेटी द्वारा lala's Foundation महिला ब्रिगेड कि स्थापना की।
lala's Foundation महिला ब्रिगेड की स्थापना आज 15 से अधिक महिलाओं की सदस्यता से हुई हैं। आज सर्वप्रथम जनकल्याण के कार्यों के अभियान की शुरुआत में पौधा रोपण किया गया । इस दौरान
फाऊंडेशन की महिला टीम द्वारा आगे भी अनेक प्रकार के जनकल्याण कार्य करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर
रेणु सैनी, बबिता सैनी, पिंकी सैनी, निकिता, सीमा,सोनू, सपना, नविया, सरोज,मनीषा, वंशिका, मीरा देवी, कोमल सहित बालिकायें ओर महिलाये उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ