खिरोड़ में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
खिरोड़ कस्बे में 9 मार्च बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कस्बे की नई धर्मशाला, बैंक के पास में भागवत कथा का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। कथा के कथावाचक व्यासपीठ पर अनंत विभूषित श्रद्धेय श्री परमेश्वर लाल गुरु कृपा के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथामृत का रसपान कराएंगे।
यह महाराज श्री की 270वीं भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा। भागवत कथा का 9 मार्च से 15 मार्च तक आयोजन होगा। जिसका समय दोपहर 1:00 बजे से लेकर 5: 00 बजे तक रहेगा।पं.शंकर लाल पारीक ने बताया कि भागवत कथा में 9 मार्च को कलश यात्रा प्रातः 9:15 से शुरू होगा। तथा भागवत महात्म्य एवं भीष्म चरित्र, 10 मार्च को कपिल अवतार एवं ध्रुव चरित्र 11 मार्च को ऋषभदेव अवतार एवं प्रहलाद चरित्र 12 मार्च को वामन अवतार, रामावतार एवं कृष्णावतार (नंद उत्सव) 13 मार्च को बाल लीला, गोवर्धन पूजा, रासलीला एवं छप्पन भोग, 14 मार्च को उद्धव चरित्र एवं रुक्मणी विवाह, 15 मार्च को सुदामा चरित्र एवं सुखदेव पूजन का आयोजन होगा। इस कथा में श्रीजी जानकीनाथ गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूलाल कटेवा ने आग्रह किया है कि कथा में आकर कथा का आनंद लेवे।
0 टिप्पणियाँ