Breaking News

6/recent/ticker-posts

संस्कृत विद्यालय खेशवों की ढाणी में वार्षिकोत्सव समारोह anniversary celebration का आयोजन

संस्कृत विद्यालय खेशवों की ढाणी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
     ग्राम पंचायत पुजारी की ढाणी में स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेशवों की ढाणी  में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सरकारी सेवा में लगे हुए पूर्व विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रतिभाशाली एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान किया गया ! समारोह की अध्यक्षता कर रही सरपंच महोदया श्रीमती सुभिता जी दूत का विद्यालय परिवार द्वारा साल, प्रतीकचिन्ह और माल्यार्पण द्वारा सम्मान व स्वागत किया गया!सरपंच महोदय ने विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा मंच हेतु टीन शेड एवं भामाशाह या अन्य किसी सहयोग से तीन कमरे बनवाने हेतु घोषणा की,विद्यालय गेट का निर्माण करवानें वाले भामाशाह श्री बीरबल सिंह यादव एवं भामाशाह  श्री राजेंद्र जांगिड़ के प्रतिनिधि श्री जगदीश सिंह जांगिड़ का सरपंच , पीइइओ एवं संस्था प्रधान श्रीराम शर्मा द्वारा माल्यार्पण साफा और स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया ! समारोह के मुख्य अतिथि PEEO राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुजारी की ढाणी सुशील कुमार शर्मा व गणमान्य नागरिकों में सर्वश्री रामदेव सिंह यादव, जगदीश सिंह जांगिड़ ,मंगल चंद मंडार,मोहन लाल यादव, छोटू राम यादव, ओमप्रकाश, हरलाल मंडार,भागीरथ सिंह यादव,रामस्वरूप जांगिड़, अमरचंद मंडार, कैलाश रोलन नवरंग सिंह राव मुकेश कुमार शर्मा,राकेश कुमार, रामअवतार माहिच,राजेंद्र सिंह शेखावत,निधि शर्मा विजेंद्र,अरविंद,फतेह चंद ,प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गोदारा ,संदीप कुमार आदि महानुभाव के साथ ही बहुत भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में  संस्था प्रधान श्रीराम शर्मा द्वारा आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया ! कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महिपाल छिनवाल द्वारा किया गया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ