तीन डॉक्टरों का हुआ सम्मान ।
नवलगढ़ संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में आज गायत्री विद्यापीठ के तीन पूर्व-छात्र सरकारी डॉक्टर बनने पर उनका विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। अनुसूचित जाति क्षेत्र नवलगढ़ की पहली महिला डॉक्टर बनने का गौरव डॉक्टर मंजू सबलानिया प्राप्त किया।
वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ नगर पालिका चेयरमैन शोएब खत्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, स्काउट मास्टर रामअवतार सबलानिया,प्रमोद शर्मा,मुरली मनोहर चोपदार, तथा अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की। वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ की पूर्व छात्रा डॉ मंजू सबलानिया, जो कि अनुसूचित जाति नवलगढ़ क्षेत्र की पहली महिला डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त होने पर उनका साफा, प्रतीक चिन्ह देकर, माला पहनाकर श्री सांवरमल दायमा ,राकेश कुमार दायमा ,मुरारी लाल नायक ने सम्मान किया
कार्यक्रम प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि गायत्री विद्यापीठ के पूर्व छात्र डॉक्टर मंजू सबलानिया , डॉ श्याम सबलानिया ,डॉक्टर मनोज सबलानिया का विद्यालय के शिक्षक कैलाश सैनी, विजय कुमार दायमा,पंकज सैनी , सुनील सैनी ,संगीता पायल, सपना सैनी ने साफा, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर तीनों डॉक्टरों का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन शोएब खत्री ने दलित समाज से निकली हुई प्रतिभाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि गायत्री विद्यापीठ निसंदेह इस क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का बीजारोपण कर रही है। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार ने गायत्री विद्या पीठ से निकले हुए छात्र-छात्राओं आज देश के कई संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे, निश्चित रूप से गायत्री विद्यापीठ का विशेष योगदान है ।वाइस चेयरमैन श्री कैलाश चोटिया ने गायत्री विद्यापीठ द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा साधना नशा मुक्ति,कुरीति उन्मूलन के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा का बीड़ा भी गायत्री विद्यापीठ एवं उनके संस्थापक कृष्ण कुमार दायमा,संतोष दायमा बेखूबी निभा रहे है ।
तीनों डॉक्टर्स के पिता श्री रामावतार सबलानिया,
सत्यनारायण सबलनिय ,का भी साफा माला पहनाकर ,प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मान किया । इस अवसर निजी शिक्षण संस्थान संघ के सचिव अनिल शर्मा,पार्षद राकेश दायमा,पार्षद सुनील संभरिया,मनोनित पार्षद कन्हैया लाल चावला का भी विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया । धन्यवाद भाषण व्याख्याता राजेश सैनी ने तथा वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने आभार प्रकट किया ।
विजय दायमा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर अभिभावक ,छात्र ,शिक्षक और समाज के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ