रीट 2021 को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन
आज उपखण्ड कार्यालय नवलगढ़ पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में हुई धांधली, पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भाजयुमो के प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के अंतर्गत भाजयुमो जिलामंत्री गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मीकि के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की शवयात्रा निकाली गई साथ ही इस्तीफे व दुबारा से रीट परीक्षा का आयोजन करने की मांग राजस्थान सरकार से की गई । कार्यक्रम सह संयोजक भाजयुमो डूमरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पुलकित जांगिड़ ने बताया । कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा की शुरुआत घुमचक्कर सर्किल से हुई और उपखण्ड कार्यालय नवलगढ़ के सामने शवयात्रा का दाह संस्कार किया गया ।
ज्ञापन देने के लिए जाने पर उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ को कार्यकर्ताओं ने चेम्बर से बाहर आने के लिये निवेदन किया लेकिन उपखण्ड अधिकारी नही मानी इस पर कार्यकर्ताओं ने घेराव व नारेबाजी कर विरोध जताया और ज्ञापन को उपखण्ड कार्यालय में ही चस्पा कर के आ गए । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश की निक्कमी कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है जो युवा पिछले कई वर्षों से अटकी हुई इस रीट की तैयारी में लगे हुए थे उनके सपनों पर पानी फेरने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक जैसे घटना पर शिक्षा मंत्री को पद से न हटाकर कर रही है
और आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने आए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाशन दोहरी नीति अपना रहा है एक तरफ प्रशासन गांवों के संग समस्या समाधान की बात कर रहे दूसरी तरफ ज्ञापन लेने के लिए उचित अधिकारी युवाओं के बीच भी नही आना चाहता । भाजपा नेता व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेश कटेवा ने कहा कि राजस्थान सरकार से हमारी तीन प्रमुख मांगे है जिनमे रीट 2021 में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच हो, अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा लिया जावे व इस्तीफा न देने की स्तिथि में शिक्षा मंत्री पद से बर्खास्त किया जावे व रीट 2021 को निरस्त करके पुनः परीक्षा का आयोजन किया जावे ।
भाजपा पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी ने कहा कि विधानसभा श्रेत्र के अधिकारी किस दबाब में काम कर रहे है । एक तरफ "प्रशासन गांवों के संग" अभियान को लेकर अधिकारी गांवों में जा रहे है वहीं दूसरी ओर उनके कार्यालय पर आए जनप्रतिनिधियों के बीच उपखंड अधिकारी क्यों नही आ रहे है । भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाकर सरकार व सरकार के अधिकारी कई दफा परेशान कर चुके है इससे हमारे संघर्ष की आवाज को नही दबाया जा सकता । पंचायत समिति सदस्य प्रताप पुनियाँ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवा परीक्षार्थीओ के साथ कुठाराघात किया है प्रदेश की इतनी बड़ी परीक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही पर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही कांग्रेस सरकार को आने वाले विधानसभा चुनावों में युवा सत्ता से बाहर करके जवाब दे देंगे ।
प्रदेश के रीट अभ्यर्थियों के साथ ये अन्याय भाजयुमो बर्दाश्त नही करेगा सरकार के शिक्षा मंत्री को स्वयं अपना इस्तीफा दे देना चाहिए । विरोध प्रदर्शन में पूर्व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गौत्तम खंडेलवाल, भाजयुमो कारी मण्डल अध्यक्ष सुरेश एचेरा, भाजयुमो बसावा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत सिंह बलापोता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, मंडल महामंत्री विजय सोती, उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, पार्षद जयप्रकाश शर्मा (जयंती बिल), पार्षद हरिसिंह सौलंकी, एससी मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नदीम भाटी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंजू सैनी, सरपंच राजेन्द्र सैनी, देवीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रजनीश, पार्षद प्रत्याशी पूजा बियाण, शायर असवाल, ललित भारतीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, शुभम शर्मा, शब्दप्रकाश बियाण, अजीतपुरा बूथ अध्यक्ष नरेन्द्र पूनिया,
बूथ अध्यक्ष सुरेन्द्र बामिल, बूथ अध्यक्ष अमित जांगिड़, अरविन्द शर्मा, दिलीप कुमावत, विशाल सिंह सौलंकी, अमित जाला, प्रदीप बिसप्तिया, अजय नागौरा, प्रदीप असवाल, दीपक बॉयल, गौरीशंकर, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रामप्रसाद, एजाज, प्रहलाद सैनी, मनोज कुमार, हरीश चोबदार, संजय शर्मा, नरेश कुमार, योगेश, सुनील, प्रदीप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ