नवलगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज राजस्थान सरकार के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को सौंपा ज्ञापन सौपने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा यह अब तक की राजस्थान की सबसे विफल सरकार है जिसने किसान युवा और आमजन को ठगने का काम किया है विकास के नाम पर चाहे प्रदेश की बात हो या नवलगढ़ क्षेत्र की स्टेट हाईवे को छोड़कर अगर किसी भी रास्ते से नवलगढ़ शहर में आना हो तो आप उन सड़कों की दुर्दशा देख सकते हैं मात्र झूठे वादे कर कर सत्ता में आई इस सरकार का हम विरोध करते है राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं वे सरकार द्वारा किए हुए वादों को पूरा करवाएं ।
जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पिछले ढाई साल से इस सरकार ने सिर्फ आपस में उलझने का काम किया है और युवा वर्ग, किसान वर्ग, व्यापारी वर्ग सभी सभी दुखी है लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की सुध नहीं ले रही है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इसलिए राज्यपाल महोदय इस पर संज्ञान लेंवे और जनता को राहत देंवे । पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को नाथी का बाड़ा बना दिया है ना शिक्षा के क्षेत्र में ना अन्य किसी क्षेत्र में सरकार विकास के आयाम दे पाई मात्र जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है कोरोना के समय देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला इस कांग्रेस सरकार ने किया है हम सभी इसका विरोध करते हैं और राज्यपाल महोदय से मांग करते हैं इस पर संज्ञान लेंवे । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई जन कल्याणकारी योजनाएं जो बंद की गई है उन्हें शुरू किया जाए, बिजली कटौती, अवैध वीसीआर इन पर रोक लगाई जाए, संपूर्ण कर्जा माफी जो कांग्रेस के घोषणा पत्र में था उसे लागू किया जाए, संविदा कर्मी को स्थायी किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति पर बन्द हो, महिलाओं पर अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी भत्ता, पेयजल संकट, अपराध आदि पर लगाम लगाई जाए
ज्ञापन देने में पंचायत समिति सदस्य सुभाष लांबा, किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मो धन्नेसिंह शेखावत, नवलगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, मुकुंदगढ़ चयन मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, चेलासी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाशचंद सैनी, कारी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कर्णावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी, मण्डल महामंत्री विजय सोती, मंडल उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद सोनी, मंडल उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, ओबीसी मोर्चा विनीत घोड़ेला, जिला मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र भुदेका, मोहन सैनी मंडल उपाध्यक्ष रतन लाल कुमावत, महेंद्र कुमार, चेलासी ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष विजेंद्र बबेरवाल, मंडल उपाध्यक्ष मुकुंदगढ़ सुमित जोशी, विमल कुमार, भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री सुनील सामरा, भाजयुमो मंडल पूर्व मण्डल अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, सेवा संगठन संयोजक ललित कुमावत, आकाश नायक, अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी, बलराम नायक, विशाल सिंह सोलंकी, निखिल कुमावत मीडिया प्रभारी अरविंद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ