सतर्कता जांच अभियान में 123 स्थानों पर पकड़ी 18.84 लाख रूपए की बिजली चोरी
23 व 28 जुलाई को चलाया सतर्कता जांच अभियानः 238 स्थानों पर विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामले पकड़ 34.18 लाख रूपए का जुर्माना लगाया
बाड़मेर, 29 जुलाई। विद्युत चोरी की शिकायतों को लेकर सीसीसी पोर्टल पर दर्ज हो रही शिकायतों के साथ ही अन्य स्थानों पर डिस्काॅम की टीमों ने जोधपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए 123 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 18.84 लाख रूपए का जुर्माना लगाया। वहीं 115 स्थानों पर बिजली दुरूपयोग के मामले पकड़ 15.34 लाख रूपए का जुर्माना लगाया।
जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जोधपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर 23 जुलाई एवं 28 जुलाई को विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया। इसमें उपभोक्ता शिकायतनिवारण केन्द्र पर दर्ज विद्युत चोरी की शिकायतों के साथ ही अन्य स्थानों की आकस्मिक जांच के निर्देश दिए गए। इसके तहत 23 जुलाई को चलाए गए अभियान में कुल 123 स्थानों पर कार्यवाही कर 18.07 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसमें 65 स्थानों पर विद्युत चोरी के मामलों में 11.59 लाख रूपए व 58 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामलों में 6.48 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं 28 जुलाई को चलाए गए सतर्कता जांच अभियान में 135 स्थानों पर कार्यवाही कर 16.11 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया इसमें 58 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ कर 7.25 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि 57 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले पकड़ 8.86 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। माथुर ने बताया कि इन बिजली चोरी व दुरूपयोग करने वालों को 7 दिन का नोटिस जारी किया जाएगा, जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर इनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ