Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजस्थानी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवम् गीतकार श्री विश्वनाथ शर्मा "राजस्थानी सरस गीत" एलबम लॉन्च vishvnath sharma

कोरोना काल में लॉक डाउन को  सहज करने की राह में आज के दौर मै गीत और संगीत का सबसे बड़ा रोल होता है इसी श्रृंखला में राजस्थानी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवम् गीतकार श्री विश्वनाथ शर्मा जी का देश के लोगों के लिए और विशेषकर राजस्थानी भाषा को चाहने वालो के लिए एक प्रयास देश की प्रख्यात संस्था वीणा म्यूजिक के श्री के.सी. मालू जी एवम श्री हेमजीत जी मालू के साथ मिलकर एक सतरंगी गीतों की बानगी पेश करने जा रहे हैं जिसमे गायक है फेमस वॉइस ऑफ राजस्थान दिलबर हुसैन और गायिका है श्रीमती मंजू शर्मा!  
विश्वनाथ शर्मा जी द्वारा लिखे गए हर रंग, हर रस, और हर उम्र के मनभावन 9 गीत नैणा रा लोभी, मणियारी, घर मैं घोड़ों, गजबण चालो तो ले चाला थानै बागां माई, ओ म्हारी चंद्रमुखी घरनार एक बर बोलो तो सही, डाकिया मैंनै पुगा दे रे, फंस गई ज्यान बटोड़े मैं, म्हारी चंद्रमुखी का किस्मत मैं जाग्या लाग्या औजणा और थानै अरज करा भरतार आदि बहुमुखी  गीतों का झुमका जो youtube पर उपलब्ध है इन गीतों को वीणा म्यूजिक द्वारा आज "राजस्थानी सरस गीत" नाम से एलबम लॉन्च किया जा रहा है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ