कोरोना काल में लॉक डाउन को सहज करने की राह में आज के दौर मै गीत और संगीत का सबसे बड़ा रोल होता है इसी श्रृंखला में राजस्थानी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवम् गीतकार श्री विश्वनाथ शर्मा जी का देश के लोगों के लिए और विशेषकर राजस्थानी भाषा को चाहने वालो के लिए एक प्रयास देश की प्रख्यात संस्था वीणा म्यूजिक के श्री के.सी. मालू जी एवम श्री हेमजीत जी मालू के साथ मिलकर एक सतरंगी गीतों की बानगी पेश करने जा रहे हैं जिसमे गायक है फेमस वॉइस ऑफ राजस्थान दिलबर हुसैन और गायिका है श्रीमती मंजू शर्मा!
विश्वनाथ शर्मा जी द्वारा लिखे गए हर रंग, हर रस, और हर उम्र के मनभावन 9 गीत नैणा रा लोभी, मणियारी, घर मैं घोड़ों, गजबण चालो तो ले चाला थानै बागां माई, ओ म्हारी चंद्रमुखी घरनार एक बर बोलो तो सही, डाकिया मैंनै पुगा दे रे, फंस गई ज्यान बटोड़े मैं, म्हारी चंद्रमुखी का किस्मत मैं जाग्या लाग्या औजणा और थानै अरज करा भरतार आदि बहुमुखी गीतों का झुमका जो youtube पर उपलब्ध है इन गीतों को वीणा म्यूजिक द्वारा आज "राजस्थानी सरस गीत" नाम से एलबम लॉन्च किया जा रहा है !
0 टिप्पणियाँ