नवलगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास उपजिला अस्पताल में हुआ....
प्रधान दिनेश सुंडा,चेयरमैन शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ,अनिल शर्मा पार्षद, राकेश दायमा पार्षद प्रतिनिधि पूजा में बैठे...
ऑक्सीजन प्लांट कक्ष निर्माण गोविंदराम बासोतिया परिवार की ओर से किया जा रहा है...
शिलान्यास के दौरान एसडीएम दमयंती कंवर, डिप्टी सतपाल सिंह,पीएमओ डॉ सुरेश भास्कर,ब्लाक सीएमएचओ डॉ गोपीचंद जाखड़ भी सभी का उत्साह बढ़ाने हेतु मौजूद रहे..
चेयरमैन शोयब खत्री ने इस दौरान कहा---विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा लगातार कोरोना इलाज़ में संसाधन जुटाने हेतु 18 घण्टे मेहनत कर सरकार से फंड जुटा रहे है। उनकी सोच है इलाज के अभाव में एक भी जान नही जाए...
0 टिप्पणियाँ