नवलगढ 26 मई कस्बे के बलवंतपुरा फाटक के पास में स्थित जादम ईट उधोग के आस-पास बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीपल के पौधे लगाये गये और उनके सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी ने बताया कि वृक्षारोपण हम सब का दायित्व है हम सब को वर्ष में कम से कम एक वृक्ष अवश्य ही लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। ओर
पीपल एक ऐसा वृक्ष है जिसे भारतीय संस्कृति में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है तथा अनेक पर्वों पर इसकी पूजा की जाती है।
इस दौरान महेश जादम ने बताया कि पीपल के वृक्ष के कई औषधीय गुण होते है इसकी महत्ता ओर मान्यता बहुत अधिक से है इसी कारण
जादम ईट उधोग के द्वारा बलवंतपूरा फाटक व नवलगढ़ के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 101 पीपल के पेड़ लगाये जाने है। जिसकी शुरुवात आज से कर दी गई है। इस दौरान सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी, राकेश जादम, महेश जादम, शीशपाल मिठारवाल कैरू, बलवंत सिंह, महेश झाझड़िया आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ