रिपोर्ट- राकेश स्वामी
खिरोड़ निवासी भवानी सिंह शेखावत की सौपुत्री जीण प्रताप सिंह शेखावत की पुत्री निधि एमबीबीएस में चयन होने पर राजपूत समाज के सौजन्य से बेटी निधि का सम्मान किया गया । योगेंद्र सिंह की देखरेख में हुए कार्यक्रम में बेटी निधि को एमबीबीएस के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज झालावाड़ मिली है। निधि का चयन होने पर राजपूत समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बेटी को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने निधि को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजपूत समाज में एक और बेटी खुशबू का चयन हुआ। दोनों की शानदार सफलता पर लोगों ने उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजक योगेंद्र सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लादू सिंह शेखावत, गोवर्धन सिंह,रणवीर सिंह ,नरपत सिंह, भोम सिंह, श्याम सिंह,महिपाल सिंह ,पर्वत सिंह, देवी सिंह, दीप सिंह आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ