Breaking News

6/recent/ticker-posts

राजस्थान जूनियर कब्बडी लीग का समापन छुपी हुई प्रतिभाओं को मिलेगा, rajasthan juniyar kabaddi


सीकर 13 दिसम्बर ! चौमू में रविवार को कल्पना स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित राजस्थान जूनियर कब्बडी लीग को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की कई टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नन्द किशोर महरिया थे। इस अवसर पर महरिया ने कहा कि राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग ग्राम, ढाणी के गुदड़ी के लालों के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनेगा, जो प्रदेश के प्रतिभाशाली वंचित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचायेगा और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरजेकेएल के मुख्य संरक्षक खेमचंद महला ने की. ज्ञात रहे तीन दिन चले इस आयोजन में 22 मैच खेले गए। फाइनल में विजय स्पोर्ट्स अकेडमी और वन्दे मातरम टीम में टक्कर हुई । ओपन कैटेगरी के इस मैच वन्दे मातरम टीम ने फाइनल खिताब के साथ साथ 11000 रुपए की राशि भी अपने नाम की। विजया स्पोर्ट्स को उप विजेता के तौर पर 5100 रुपए की राशि मिली। लीग का आयोजन कल्पना स्पोर्ट्स एंड प्रोमोशन ने करवाया कम्पनी के फाउंडर और CEO रंजन महला ने लीग के उद्देश्य के बारे में बताया। डायरेक्टर दौलत महला ने कहा कि राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग के इस मंच से प्रदेश के युवा खिलाडियों को ना सिर्फ  एक मौका मिलेगा बल्कि युवाओं में देश के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा भी पैदा होगा। इस दौरान रमेश गुलिया, विजय चौधरी, विकास, राकेश, राजू यादव दीपक कुमावत, आदिल सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ