लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर आज जिला प्रमुख विशाल पंडित के नेतृत्व में ट्रस्ट के खर्चे पर गाड़ी से झुंझुनू के बी डी के हॉस्पिटल में ले जाकर 10 डॉक्टर सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र बनवाएं गए तथा ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्रों में ऑब्जेक्शन ठीक करवाएं संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार ने बताया की ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए ट्रस्ट की ओर वार्ड वाइज शिविर का आयोजन किया जाता है इस दौरान जिन दिव्यांगों का डॉक्टर सर्टिफिकेट नहीं बना हुआ है उनको झुंझुनूं ले जाकर डॉक्टर सर्टिफिकेट बनवाएं जाते हैं आज नवलगढ़ के 10 दिव्यांगों का हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर डॉ जय सिंह ने जांच कर डॉक्टर सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र प्रदान किए इस कार्य में संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार विकास कुमावत दीपक जांगिड़ उदयपुरवाटी प्रभारी अजय तसिड ने सहयोग किया इस मौके राजकुमार झुंझुनूं वाला कविता देवी संजू देवी प्रकाश चंद अनूप शर्मा निखिल सैनी जाकिर आसिफ जेबू निशा सबाना आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ