Breaking News

6/recent/ticker-posts

राम मंदिर निर्माण को लेकर जन-जन को जोड़ने का कार्यक्रम dantaramgarh news


तैयारियों को लेकर दांतारामगढ़ में हुई बैठक 

दांतारामगढ़ (सीकर)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर देश के प्रत्येक परिवार को इससे जोड़ा जाएगा। इसे लेकर विहिप ने कार्य योजना तैयार की हैं। इस मामले में दांतारामगढ़ में कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से घर घर जाकर लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह किया जाएगा। समर्पण सहयोग निधि  नाम से विहिप की ओर से अभियान चलाया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दांतारामगढ़ में भी समर्पण निधि राशि को लेकर एक बैठक का आयोजन 3 जनवरी को किया जाएगा जिसे लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष परमानंद सैन ने बताया कि दांतारामगढ़ क्षेत्र में प्रत्येक गांव में कमेटियों का गठन किया जा रहा है व कमेटियों के माध्यम से अभियान चलाकर समर्पण निधि धन संग्रह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एक बैठक का आयोजन दांतारामगढ़ के संघ कार्यालय में रखा गया हैं। जिसमें दांतारामगढ़ खंड के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में पूर्व उपप्रधान बसंत कुमावत, बाबूलाल जाखड़, संतोष सेन, परमानंद सेन, महेश काला सहित दांतारामगढ़ कस्बे के विभिन्न  मंदिरों के पुजारी भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ