लक्षमनगढ 21 नवम्बर पंचायत समिति के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले पंचायत समिति सदस्यो के चुनाव मे कई वार्ड़ो मे काटे का बना हुआ है l
पंचायत समिति के वार्ड़ 1 मे भी ऐसा ही माहोल बना हुआ है यहा से काग्रेस से श्रीमती संतोष निठारवाल शेखीवास मैदान मे है तो भाजपा से सावित्री देवी कन्दलाऊ मैदान मे है वार्ड़ 1 के चुनाव मे भाजपा व काग्रेस के बीच सिधा मुकाबला बना हुआ है l
उक्त वार्ड़ दो ग्राम पंचायतो (ग्राम पंचायत बाटड़ानाऊ व ग्राम पंचायत राजास ) के गांव बाटड़ानाऊ,कन्दलाऊ, शेखीवास, खालियानाऊ, मलसीवास के मतदाताओ को शामिल किया गया है जिनमे करीब पांच हजार सात सौ तिरानवे मतदाता है जिनमे करीब 1070 अनुसूचित जाति व जनजाति के है
0 टिप्पणियाँ