सीकर स्थानीय मोहल्ला बिसायतियान में बिसायती युथ ब्रिगेड, सीकर द्वारा संचालित रोटी बैंक ने अपने 100 दिन सफलतापूर्वक पूर्ण किए इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद साबिर बिसायती , एडवोकेट सलीम चौहान ने रोटी बैंक का अवलोकन किया और बिसायती युथ ब्रिगेड, की प्रशंसा करते हुए इस सरानिए और पीड़ित मानवता की सेवा की एक अच्छी पहल बताई और आमजन को भी इसमें सहयोग करने की अपील की
इस अवसर पर, बिसायती युथ ब्रिगेड, सीकर के अध्यक्ष शाहरुख, इम्तियाज़, रियाज़, जाहिद, इरफान मंसूरी, फारुक, आसिफ खान, अनेक लोग उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ