Breaking News

6/recent/ticker-posts

आज फिर खून का रिश्ता ग्रुप के सदस्यों ने लाइव डोनर बनकर किसी जरूरत मंद की रक्त वीर बनकर मदद की propkar se sarokar

मंडावा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट एवं युवाओं की ओर से शुरू की गई खून का रिश्ता ग्रुप की मुहिम आज फिर किसी जरूरतमंद के काम आई आज ग्रुप के  मंडावा निवासी 8 सदस्यों ने ट्रस्ट के संभाग प्रभारी मनोज शर्मा जिला प्रमुख विशाल पंडित की प्रेरणा से मंडावा तहसील प्रभारी राजेश रणजी रोत अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के एक निवेदन पर आज जयपुर जाकर किसी जरूरतमंद को रक्त वीर ओर लाईव डोनर बनकर रक्त की मदद की जिनमें मंडावा के राहुल दिनेश हिमांशु कमल पंकज विकास रविकांत परमेश्वर आदि युवा शामिल थे ऐसा नेक  कार्य करके इन युवाओं ने खून का रिश्ता ग्रुप परिवार का न केवल सम्मान बढ़ाया है बल्कि उस व्यक्ति को जीवनदान दिया है जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा था लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट और खून का रिश्ता परिवार की ओर से इन सभी  रक्त वीरों को ह्रदय की अंतर गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आइए हम भी किसी जरूरतमंद को रक्त वीर बनकर मदद करें उनका रिश्ता ग्रुप से जुड़ कर किसी जरूरतमंद को रक्तदान करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ