लक्षमनगढ 4 अक्टूबर जाने माने *पत्रकार बाबूलाल सैनी लक्षमनगढ पत्रकार संघ के लगातार चौथी बार तहसील अध्यक्ष* चुने गये हैl
श्री सैनी संघ के संस्थापक अध्यक्ष है तथा दो दशक से तहसील अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुने जा रहे है इससे पहले श्री सैनी हाल ही मे हुए *सीकर जिला क्रिकेट एसोसियशन* के हुए चुनाव मे सर्वसम्मति से *चौथी बार जिला उपाध्यक्ष* चुने गये वे इस पद पर भी करीब दो दशक से लगातार निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाते रहे है
श्री सैनी के लगातार चौथी बार तहसील अध्यक्ष चुने जाने पर साथी पत्रकारो जनप्रतिनिधियो प्रशासनिक अधिकारियो कर्मचारियो सहित उनके शुभचिन्तको सहयोगियो व समर्थको ने प्रसन्नता जाहिर करते हु बधाई दी है
0 टिप्पणियाँ