ग्राम बेरी में पिता के द्वादशा पर मृत्यु भोज नहीं करते हुए गौशाला में सवामणी करने का अनूठा संकल्प लिया गया l जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेरी के सरपंच हखिलेश नायक के दादाजी और वैद्य सुखराम सारसर के पिताजी श्री बद्री प्रसाद का देहांत 10 अक्टूबर को हो गया था l उनके द्वादशा पर सभी परिवार जनों ने तथा गांव के नायक समाज के समस्त प्रतिनिधियों ने बाबा त्रिवेणी दास गोशाला बेरी में दिनांक 21 अक्टूबर से लगातार 11 दिन तक गो सवामणी करने का संकल्प लिया l बेरी सरपंच श्री हखिलेश नायक के पिता श्री सुखराम सारसर ने बताया कि मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों से परे हटकर सभी समाजों के लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए l श्री सुखराम सारसर हमेशा सामाजिक सरोकारों में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं l मृत्यु भोज का आयोजन न करके उन्होंने एक कुप्रथा को रोकने के लिए पहल की है l

0 टिप्पणियाँ