नवलगढ़ झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डूमरा, चैलासी, कारी, बसावा, में किसान कल्याण अभियान के तहत किसान कल्याण चौपाल अभियान में किसानों को कृषि सुधार विधेयक के बारे मे जानकारी दी। सांसद ने बताया कि किसान अपना अनाज कही भी बेच सकता है इसके लिए किसान पूर्णतया स्वंतत्र है और न्यूनतम समर्थन मूल्य में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया गया है । भाजपा जिलामहामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा आज वे लोग इसका विरोध कर रहे है जिन्होंने सत्तर वर्षो तक किसानो का मात्र शोषण किया नए कृषि विधेयक में बिचौलिया प्रथा पूरी तरह से बंद हो जाएगी इसलिए उन्हें आज इससे पीड़ा हो रही है । कार्यक्रम में किसान मो कार्यकारिणी सदस्य फूलचन्द सैनी, विधानसभा प्रत्याशी रवि सैनी, डूमरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामनिवास दतुसलिया, चैलासी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सैनी, कारी मण्डल ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र कर्णावत, बसावा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, संरपच डूमरा बुद्धराम चैधरी, चैलासी सरपंच प्रतिनिधि सुभाष लाम्बा, संरपच प्रतिनिधि देवीपुरा बणी रजनीश पूनिया, जिला परिषद सदस्य श्रीमती पद्मा देवी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव, सैनिक प्रकोष्ठ मेजर जयराम, श्रीराम, संजीव महला, कारी मण्डल महामंत्री महिपाल रुलानिया, विधाधर कस्वां, पी.सी. महण, मूलचंद सैनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मोजूद थे।
0 टिप्पणियाँ