बाबा त्रिवेणी दास गौशाला बेरी में कृषि विशेषज्ञ प्रोफेसर सत्यनारायण शर्मा स्थानीय कृषक समुदाय को जैविक और प्राकृतिक खेती के तरीकों और उनसे होने वाले फायदों के बारे में गौशाला में पधार कर उपयोगी जानकारी दी और गोशाला को सत्यनारायण स्वामी ने रू2500 का नगद सहयोग कीया।
श्री संजय कुमार एवं श्रीमती वंदना रारा गुवाहाटी प्रवासी ने पोत्र शांतम के जन्मदिन और नए व्यवसाय के प्रारंभ पर गौशाला को ₹4100 का सहयोग दिया
घनश्याम दीक्षित बेरी

0 टिप्पणियाँ