Breaking News

6/recent/ticker-posts

गढ़वाला जोहड़ा विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने की गौ सेवा और श्रमदान beri gou sewa

 बेरी .........18  अक्टूबर l  आज बेरी गौशाला में गढ़वाला जोहड़ा विकास समिति  धर्मशाला के युवा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर गौ सेवा का अनुकरणीय कार्य किया l  इस युवा समिति के करीब एक दर्जन सदस्यों ने  गायों को अपने हाथों से दलिया परोसा तथा उनके  लिए बनाए हुए चारा पात्रों की सफाई की I  आगामी रविवार को इन सभी युवाओं ने गौशाला में पहुंचकर श्रमदान करने की घोषणा की I  गौशाला प्रबंधन ने इन सभी युवाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त कियाI

घनश्याम दीक्षित बेरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ