जयपुर में मूसलाधार बारिश बाढ़ जैसे हालात पूरे जयपुर में लबालब पानी और गाड़ियां डूब रही है मोटरसाइकिल में तैर चुकी है और लोगों के कमर तक पानी आ चुका है प्रशासन क्या कर रहा है पता नहीं ऐसे हालात में जनता के साथ क्या बीत रही है कुछ कहा नहीं जा सकता मौसम विभाग पिछले कई दिनों से बारिश की भारी बारिश की चेतावनी दे रहा था और आज काफी इलाकों में बारिश हुई है वहां पर हालात सामान्य है रह-रहकर बारिश रुक गई है लेकिन जयपुर की जो स्थिति है उसे देखकर लगता है जैसे आज तो बादल फट चुके हैं
0 टिप्पणियाँ