Breaking News

6/recent/ticker-posts

जिला खेल स्टेडियम में होंगी स्क्रींनिग

सीकर, 14 अगस्त। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला खेल स्टेडियम में होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आने वाले सभी गणमान्य नागरिकों की थर्मल गन से स्क्रीनिंग की जाएगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए शनिवार को स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मनाया जाएगा। चिकित्सा विभाग की ओर से जिला खेल स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर एक-एक मेडिकल टीम तैनात की गई है, जो समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल गन से स्क्रीनिंग करेंगी। वहीं सैनेटाइजर से हाथ साफ करवाने के बाद उनको मास्क भी उपलब्ध करवाएंगी। वहीं समारोह स्थल पर दो एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिला खेल स्टेडियम के गेट नंबर एक पर डॉ राहुल महला व उनकी टीम तथा दो नंबर गेट पर डॉ वासुदेव व उनकी टीम और तीन नंबर गेट पर डॉ अभिषेक सिंह व उनकी टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी टीमें सुबह आठ बजे से समारोह संपन्न होने तक जिला खेल स्टेडियम में मौजूद रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ