मन से त्यागें मृत्यु भोज:मृत्युभोज का खर्च श्री बालाजी गौशाला सालासर में दान किया
मृत्यु पर गम बांटिए..! सामाजिक बदलाव के लिए पुजारी की समाज के साथ एक पहल
सालासर.. सिद्धपीठ सालासर बालाजी में कोरोना लॉकडाउन के चलते मृत्यु भोज कुप्रथा पर अघोषित रुप से ब्रेक लग गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अभी भी चंद लोगों की मौजूदगी में ही सादगी से सभी कर्मकांड हो रहे हैं। ऐसा ही ताजा उदाहरण सांवरमल व अशोक पुजारी के माता का निधन पर सरकार की गाइडलाइन के पालन करते हुए मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया। और साथ में मृत्यु भोज के खर्चे के पैसे को गायों के लिए चारा श्री बालाजी गौशाला सालासर को परिवार वालों ने 11 हजार रुपए गौशाला के अध्यक्ष रविशंकर पुजारी को सौंपा। इस अवसर पर अनेक परिवार के सदस्य मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ