Breaking News

6/recent/ticker-posts

दयाराम सैनी हुए सेवानिवृत्त


फतेहपुर शेखावाटी - सैनी समाज संस्था फतेहपुर के अध्यक्ष श्री दयाराम सैनी राकसिया नगरपालिका फतेहपुर से वरिष्ठ लिपिक पद से 31जुलाई2020 को सेवानिवृत्त हो गये हैं।इस दिन प्रेरणा भवन के सभागार में सैनी समाज फतेहपुर ने दयाराम जी सैनी का सम्मान किया।समारोह में सैनी समाज संस्था,महात्मा ज्योतिराव फूले संस्थान,सैनी युवक संघ संस्थाओं के कार्यकर्ता शामिल थे।सैनी युवक संघ ने अभिनन्दन पत्र भेंट किया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता आचार्य राम गोपाल शास्त्री ने की।विशिष्ट अतिथि श्री बुधरमल गढवाल पूर्व पार्षद,श्री प्रह्लादराय बागड़ी थे।संचालन सुरेशकुमार खडोलिया व्याख्याता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ