फतेहपुर - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा एवं फतेहपुर के लोकप्रिय विधायक हाकम अली खां
स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाली सभी अमर बलिदान यों को कोटि कोटि नमन।
मैं स्वतंत्रता दिवस व संपूर्ण देशवासियों को इस पावन पर्व पर इस आशा और उम्मीद के साथ बधाई एवं शुभकामना देता हूं ,कि हम सब देश कीआजादी के लिए बलिदान देने वाले मत वालों के बलिदान की सार्थकता के लिए मिलकर जाति ,धर्म, क्षेत्रवाद एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश हित में देश के विकास ,शांति , एवं शान के लिए काम करेंगे
इस अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन जनाब रब्बानी सोलंकी, गफूर खान एवं श्री रिङमल सांखला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता झाबरमल धायल, पुर्व युथ कांग्रेस के महासचिव हसन खां सीकर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुस्ताक नजमी ,सचिव सांवरमल नेहरा एडवोकेट सुरेंद्र माहिच, मनोनीत पार्षद शंकरलाल सिटी, पूर्व ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुस्तफा काजी, आजम खां काजी श्री बजरंग सिंह का कारगा बङा, रहमतुल्ला काजी पुर्व सेवादल अध्यक्ष अजीज खत्री,विकास,कैलाश भास्क,र शंकर दादा उर्फ सुल्तान शर्मा,अनेक कोंग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिक पधारे उन सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
0 टिप्पणियाँ