पावनभूमि अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के शुभअवसर पर देश के अलग अलग हिस्सों से मंदिरों की पवित्र मिट्टी भेजी जा रही है इसी क्रम में आज डालमिया की ढाणी सेही कला रोड़ पर स्थित श्री चोटी वाले बालाजी मंदिर चिड़ावा से मंदिर की पवित्र मिट्टी व भभूति मन्दिर भगत श्री तेजाराम सैनी के सानिध्य में भेजी गई इस अवसर पर भाजयुमो जिला मंत्री सन्तोष कुमार सैनी, श्याम भगत गट्टू, आशीष वर्मा,राजेश सैनी,सन्दीप सैनी,नरेन्द्रा सैनी, विक्रम सैनी,लक्की जांगिड, सुमन दीदी सभी मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ