Breaking News

6/recent/ticker-posts

मुरारीलाल चुलेट की ओर से अपने पिता की स्मृति में शमशान भूमि में लगाए पौधे।

 रतननगर. कस्बे के निकटवर्ती गांव थैलासर की शमशान भूमि ;मुक्तिधामद्ध परिसर में फलदार, छायादार व फूलवाले सहित कुल दो सौ एक पौधे लगाए गए।भामाशाह मुरारीलाल चुलेट की ओर से अपने पिता कवि, साहित्यकार स्वर्गीय नथमल चुलेट की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए शमशान भूमि ;मुक्तिधामद्ध परिसर में फलदार, छायादार व फूलवाले पौधे लगाए गए।सोशियल डिस्टेंस की पालना करते हुए समाजसेवी गंगाधर चुलेट के नेतृत्व में टीम ने परिसर में इमली, शहतुत, जामून आदि फलदार व नीम, शीशम, सरेस आदि छायादार एवं कनीर, गुड़हल आदि फूलवाले तथा मेंहदी सहित फुलवारी लगाई गयी । बारशि के मौसम को देखते हुए व पर्यावरण को हरा भरा बनानें के लिए उपस्थितजनों ने विशेष दिवसों पर पौधरोपण करके उसकी देखरेख करने का संकल्प लिया।गंगाधर चुलेट ने बताया कि मुरारीलाल चुलेट की ओर से अपने पिता की स्मृति में सावन माह में अलग-अलग स्थान पर फलदार व सार्वजनिक स्थान पर छायादार पौधे लगाने का निर्णय किया है ताकि क्षैत्र हरा भरा होगा जिससे पर्यावरण भी संरक्षित व सुरक्षित होगा।इस मौके पर दिनेश चुलेट, बनवारीलाल स्वामी, सचिन प्रजापत, कन्हैयालाल प्रजापत, श्रुति स्वामी, लक्ष्मी स्वामी, रेखाराम, विनोद चुलेट, आदि ने पौधरोपण में सहयोग की भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ