झुंझुनूं से चूरू रोड़ पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत, जबकि दूसरा हुआ घायल । सुचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को रामगोपाल जटिया अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया एवं घायल का प्राथमिक उपचार के बाद चुरु रैफर कर दिया। बिसाऊ थानाधिकारी रिया चोधरी ने बताया कि रविवार दोपहर सुचना मिली की झुंझुनूं रोड़ पर आर के कालेज के पास एक स्फिट कार व बाईक की टक्कर हो गई है जिस पर मौके पर पहुच कर देखा कि एक बाईक पर सवार दो युवक झुंझुनू की तरफ से आ रहे थे और स्फिट कार चुरु से झुंझुनू की तरफ जा रही थी और आर के कालेज के पास मोड मे दोनो की आमने सामने टक्कर हो गई । जिससे बाईक सवार चुरु जिला के गांव चलकोई निवासी हजारी मेधवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण कुमार नायक निवासी चलकोई का पैर टुट जाने से घायल हो गया है उनको बैस एम्बूलेस की मदद से जटिया अस्पताल पहुचाया गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद चुरु रैफर किया। शव को मोर्चरी मे रखवाया गया है । परीजनो के आने पर पोस्टमार्टम करवा कर शव सपुर्द कर दिया जायेगा ।


0 टिप्पणियाँ