39 दिन से निरंतर श्रमदान जारी 33 वे दिन भी जारी रहा योग शिविर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत किए जा रहे श्रमदान के तहत आज 39 वे दिन भी श्रमदान का कार्य किया गया मंत्री अनुज शर्मा ने बताया की लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन सचिव पुष्पेंद्र सिंह जी दूत प्रभारी विशाल पंडित की अगुवाई पिछले 39 दिनों से वीर बालाजी मंदिर के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मुक्तिधाम में आज मंदिर बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर साफ़ सफाई की श्रमदान करने के बाद योग शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें संरक्षक डॉ विकास सैनी द्वारा विभिन्न योग प्राणायाम निरंतर करवाए जा रहे इस इस मौके सचिव पुष्पेंद्र सिंह पूर्व पार्षद विष्णु कुमावत राकेश रोलन घनश्याम मावतवाल मुकेश कुमावत ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विशाल पंडित संरक्षक डॉ विकास सैनी अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उपाध्यक्ष विनीत घोड़ेला उप तहसील प्रभारी मुकेश शर्मा कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा मंत्री अनुज शर्मा सदस्य पंकज चेजारा आदि लगातार श्रमदान व योग कर रहे हैं

0 टिप्पणियाँ