*नयी दूब और पेड़ पौधों से निखरेगा मुक्तिधाम का स्वरूप आज 37 वे दिन भी निरंतर जारी रहा श्रमदान और प्राणायाम*लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत किए जा रहे श्रमदान के तहत आज 37वे दिन भी श्रमदान का कार्य किया गया *मंत्री अनुज शर्मा ने बताया की लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ वह ग्रीन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी विजय सोती की अगुवाई में* पिछले 37 दिनों से वीर बालाजी मंदिर के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मुक्तिधाम में आज नयी दूब में पानी दिया घास की खुदाई की *मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत ने कहा कि जल्द ही नयी दूब और पेड़ पौधों से निखरेगा मुक्तिधाम का स्वरूप* श्रमदान करने के बाद योग शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें संरक्षक डॉ विकास सैनी द्वारा विभिन्न योग प्राणायाम निरंतर करवाए जा रहे इस इस मौके राकेश रोलन घनश्याम मावतवाल ट्रस्ट के तहसील प्रभारी विशाल पंडित संरक्षक डॉ विकास सैनी अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया आदि लगातार इन कार्यों में निरंतर लगे हुए हैं
0 टिप्पणियाँ